क्या सचमुच फ्री में लगते हैं सोलर पैनल? यहां पढ़ें पूरी हकीकत

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | September 9, 2025

देश में सोलर एनर्जी को लेकर लोगों में तेजी से रुचि बढ़ रही है। सोशल मीडिया और विज्ञापनों में अक्सर यह दावा किया जाता है कि “फ्री में सोलर पैनल लगवाइए”। लेकिन क्या यह सच है कि सोलर पैनल बिना पैसे खर्च किए लग जाते हैं? इस सवाल का जवाब जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसमें आधा सच और आधा भ्रम छिपा होता है।

Kya solar system free mein lagate hai

क्या वाकई फ्री हैं सोलर पैनल?

सच तो यह है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल पूरी तरह फ्री नहीं होते। सरकार इसमें 60% तक सब्सिडी देती है, लेकिन बाकी 40% की रकम उपभोक्ता को खुद चुकानी होती है। उदाहरण के लिए, अगर किसी घर पर 2kW का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹1 लाख है, तो उसमें ₹60,000 की सब्सिडी सरकार देगी और बाकी ₹40 हजार उपभोक्ता को देना होगा।
हालांकि इस सोलर सिस्टम को फ्री भी कह सकते है क्योंकि इस स्कीम की खासियत यह है कि सोलर सिस्टम 3-4 साल में अपनी लागत निकाल देता है। यानी इस दौरान आप जितनी EMI देते हैं, वह आपके पुराने बिजली बिल के बराबर होती है। उसके बाद लाइफटाइम के लिए यह सोलर सिस्टम आपको फ्री में बिजली बनाकर देता रहेगा।

बैंक लोन से कैसे लगाएं सोलर सिस्टम?

सरकार की सब्सिडी के बाद भी यदि उपभोक्ता के पास पूरी रकम नहीं है तो लगभग सभी बैंक सोलर सिस्टम पर लोन उपलब्ध कराते हैं। अधिकांश बैंक ₹2 लाख तक का लोन देते हैं, जिसे आसान किस्तों (EMI) में चुकाया जा सकता है। खास बात यह है कि EMI आपकी बिजली बिल के बराबर होती है, जिससे आपको अतिरिक्त आर्थिक बोझ महसूस नहीं होता है।
बैंक से लोन लेने के लिए आपको केवल KYC डॉक्यूमेंट्स, आय का प्रमाण और डिस्कॉम से NOC की आवश्यकता होती है। लोन अप्रूवल की प्रक्रिया बेहद सरल है और अधिकतर मामलों में 7-10 दिन में सोलर पैनल इंस्टॉलेशन शुरू हो जाता है।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ता को आधिकारिक पोर्टल (pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है। यहां पर अपने बिजली कनेक्शन की जानकारी, सोलर वेंडर का चयन और सिस्टम की क्षमता तय करनी पड़ती है। रजिस्ट्रेशन के बाद डिस्कॉम की ओर से निरीक्षण किया जाता है और अनुमोदन मिलने पर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होती है।
इंस्टॉलेशन पूरा होने और नेट-मीटरिंग कनेक्शन लग जाने के बाद सरकार सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर देती है। यानी यहाँ कोई बिचौलिया नहीं और न ही सब्सिडी पाने के लिए अतिरिक्त भाग-दौड़ की जरुरत होती है।

अंत में यही कहा जा सकता है कि सोलर पैनल पूरी तरह फ्री तो नहीं होते, लेकिन सरकार की 60% सब्सिडी और बैंक लोन की सुविधा से इसे लगभग फ्री कहा जा सकता हैं। बस 3-4 साल धैर्य रखें और उसके बाद आपके घर की छत से निकलने वाली हर यूनिट बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी।

यह भी पढ़े – 👉 TATA का 4kw सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ लगाने का खर्चा जानें

Leave a Comment