1.27 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! अब सिर्फ 25% खर्च में लगेगा सोलर पैनल PM Surya Ghar योजना

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | August 25, 2025

बिजली के बढ़ते बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब आपकी छत पर सोलर पैनल लगवाना पहले से कहीं आसान हो जाएगा। राज्य सरकार (बिहार) ने केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के साथ मिलकर नया प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के मुताबिक, अब उपभोक्ताओं को सिर्फ 25% खर्च उठाना होगा, जबकि बाकी 75% राशि पर सरकार सब्सिडी देगी। इसमें केंद्र सरकार पहले से ही 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 50% यानी लगभग 30 हजार रुपये तक का अनुदान दे रही है। वहीं, राज्य सरकार अतिरिक्त 25% सब्सिडी देने की तैयारी में है। जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी, यह योजना लाखों परिवारों के लिए राहत साबित होगी।

PM Suryaghar Solar Panels at 25 percent Cost

1.86 करोड़ उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा

राज्य में फिलहाल 1.86 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1.27 करोड़ को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि 58.79 लाख कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं को यह सोलर सिस्टम पूरी तरह मुफ्त में मिलेगा। यानी उन्हें अपनी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। वर्तमान में सरकार पहले से ही हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। नतीजा यह हुआ कि 90% उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। लेकिन इसके कारण सरकार पर सालाना लगभग 19,792 करोड़ रुपये का भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। सोलर पैनल लगने के बाद यह बोझ घटेगा और उपभोक्ता खुद अपनी जरूरत की बिजली पैदा कर पाएंगे।

सोलर से कैसे होगा फायदा?

अगर आप अपनी छत पर 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो इसकी लागत करीब 60 हजार रुपये आती है। पहले केंद्र और राज्य की सब्सिडी मिलकर आपके 75% खर्च को कवर कर देगी। यानी आपको केवल 15-20 हजार रुपये में ही यह सोलर सिस्टम मिल जाएगा। इतना ही नहीं, सोलर से बनने वाली बिजली सीधे ग्रिड से जुड़ी होगी और नेट मीटर के जरिए हिसाब रखा जाएगा। अगर आपकी खपत कम है तो अतिरिक्त बिजली ग्रिड में जाएगी और आपके बिल से एडजस्ट हो जाएगी। आने वाले तीन सालों में सरकार का लक्ष्य है कि सभी घरों की छत पर कम से कम 1.1 किलोवाट का सोलर संयंत्र लगाया जाए। इससे न केवल उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ और हरित ऊर्जा का बड़ा सहारा मिलेगा।

यह भी पढ़े – 👉 Waaree का 540 watt बाईफेशियल सोलर पैनल बाजार में छाया! दोनों साइड से बनाता है दुगुनी बिजली! कीमत भी कम

Leave a Comment