आजकल हर कोई घर में AC लगवाना चाहता है, ऐसे में अगर कोई ऐसा विकल्प मिल जाए जो बिजली कम ले और ठंडक भरपूर दे, तो क्या बात है! Sinfin कंपनी ने यही काम कर दिखाया है। इसने एक ऐसा सोलर AC मार्केट में उतारा है जो सिर्फ 800 वॉट में स्टार्ट होता है और रनिंग में करीब 700 से 750 वॉट तक की ही खपत करता है। यूट्यूब पर एक यूजर ने इसे अपने घर में इंस्टॉल करके 40 मिनट से ज्यादा तक चलाकर लाइव टेस्ट किया और जो रिजल्ट सामने आए, वो हैरान करने वाले हैं। AC को 24°C से लेकर 17°C तक अलग-अलग सेटिंग पर चलाया गया, लेकिन पावर कंजम्पशन 750 वॉट से ऊपर नहीं गया। खास बात यह है कि 43 मिनट तक चलाने के बाद भी बिजली की खपत सिर्फ 0.5 यूनिट रही, यानी एक घंटे में लगभग 0.6 यूनिट खर्च हुई।

बिजली की जबरदस्त बचत और पावरफुल कूलिंग
Sinfin Solar AC की सबसे बड़ी खूबी है इसकी कम बिजली खपत और शानदार कूलिंग। जब इस AC को 27°C रूम टेम्परेचर में 24°C पर सेट किया गया, तो महज 8 मिनट में तापमान 23°C तक गिर गया। इसके बाद जैसे-जैसे इसे 20°C और फिर 17°C पर सेट किया गया, तापमान और भी तेजी से गिरता चला गया। 40 मिनट के अंदर रूम का टेम्परेचर 21°C पर आ गया और वहीं पर स्थिर हो गया। ये AC लगातार इन्वर्टर से चल रहा था और इतने लंबे समय तक चलने के बावजूद न तो वोल्टेज की कोई दिक्कत आई और न ही बिजली की अधिक खपत देखने को मिली। जिन लोगों को रातभर AC चलाना होता है, उनके लिए यह सोलर ऑप्शन बेहद किफायती साबित हो सकता है।
फीचर्स से भरपूर सोलर AC
Sinfin Solar AC ना सिर्फ बिजली बचाता है, बल्कि इसके फीचर्स भी इसे बाकी AC से अलग बनाते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, सुपर पावर सेविंग मोड, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और 100% कॉपर पाइप जैसी खूबियां शामिल हैं। इसके इनडोर यूनिट का वजन 13.3 किलोग्राम है जबकि आउटडोर यूनिट करीब 30.6 किलोग्राम की है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले, गो सोलर इंडिकेटर और लेफ्ट-राइट स्विंग ना होने के बावजूद अप-डाउन स्विंग मौजूद है। ये AC इन्वर्टर और बैटरी से भी आसानी से चल सकता है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि यह पूरी तरह से सोलर फ्रेंडली है, यानी अगर आपके घर में सोलर पैनल लगा है, तो इसे बिना ग्रिड के भी चला सकते हैं।
कीमत और वारंटी की पूरी जानकारी
Sinfin Solar AC की कीमत की बात करें तो यह 45,000 से 50,000 रुपये के बीच बाजार में उपलब्ध है। इस कीमत में ऐसा AC मिलना जो सोलर, बैटरी और इन्वर्टर तीनों से चल सके अपने आप में एक बड़ी डील है। इसमें एक साल की प्रोडक्ट वारंटी, 5 साल की पीसीबी वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है जो ग्राहकों को एक भरोसा देती है। अगर आप बिजली के बिल से परेशान हैं, तो यह AC आपके लिए एक परमानेंट सॉल्यूशन बन सकता है। खासकर गांवों, कस्बों और उन इलाकों में जहां बिजली की सप्लाई कमज़ोर है, वहां यह AC पूरी तरह फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े – 👉 Loom Solar का Fusion 5kW Hybrid Inverter: 9 इन्वर्टर तक कनेक्ट करें, बिजली हो या ना हो सब चलता रहेगा!