दुनिया का सबसे ताक़तवर वॉल-माउंटेड सोलर इन्वर्टर आया! Solis ने लॉन्च किया AI से लैस 125kW Hybrid Inverter

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | August 27, 2025

Solis ने हाल ही में दो जबरदस्त प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जो आने वाले समय में सोलर टेक्नोलॉजी की दिशा ही बदल सकते हैं। म्यूनिख में हुए एक इवेंट में कंपनी ने दुनिया का सबसे ताक़तवर वॉल-माउंटेड हाइब्रिड इन्वर्टर और एक स्मार्ट AI असिस्टेंट पेश किया है, जो घरों और व्यवसायों दोनों के लिए सोलर एनर्जी को और ज्यादा आसान और इफेक्टिव बनाएगा। इनोवेशन के इस नए अध्याय में Solis ने यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ इन्वर्टर नहीं, बल्कि भविष्य की सोच बना रहा है।

soils 125kw powerful hybrid inverter details

Solis 125kW Hybrid Inverter: वॉल पर लटकता दमदार पावरहाउस

Solis द्वारा लॉन्च किया गया नया मॉडल एक कमर्शियल-ग्रेड हाइब्रिड इन्वर्टर है जो 125kW तक की पावर देने की क्षमता रखता है। यह इन्वर्टर वॉल-माउंटेड है, यानी इसे आसानी से दीवार पर लगाया जा सकता है, जिससे फ्लोर स्पेस की बचत होती है। यह इन्वर्टर तीन फेज और हाई वोल्टेज पर काम करता है और इसमें ड्यूल 100A चार्ज/डिस्चार्ज करंट सपोर्ट के साथ दो बैटरी पोर्ट दिए गए हैं। 

यह 10 MPPT इनपुट और 21A तक की स्ट्रिंग करंट को सपोर्ट करता है, जिससे PV डिजाइन में काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। खास बात यह है कि एक साथ 6 यूनिट्स को जोड़कर इसे 750kW तक स्केलेबल बनाया जा सकता है। यह सिस्टम 2.0x ओवरलोड बैकअप कैपेसिटी और पावरफुल पीक शेविंग के साथ पूरी तरह एडवांस्ड कमर्शियल एनर्जी स्टोरेज का विकल्प बन गया है।

AI से लैस Solis AI: अब सोचने का काम सिस्टम करेगा

Solis ने केवल हार्डवेयर पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि सोलर एनर्जी को स्मार्ट बनाने के लिए एक AI-बेस्ड एनर्जी असिस्टेंट भी पेश किया है, जिसे “Solis AI” नाम दिया गया है। यह सिस्टम कंपनी के क्लाउड प्लेटफॉर्म SolisCloud में इंटीग्रेटेड है। इसका मकसद यूजर को बिना टेंशन के सबसे बेहतर बिजली इस्तेमाल का अनुभव देना है। 

यह AI यूजर के बिहेवियर को समझता है, उनके ऊर्जा उपयोग की आदतों को सीखता है और बिजली टैरिफ की रियल टाइम जानकारी लेकर खुद से चार्जिंग-डिस्चार्जिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसकी मदद से सोलर सिस्टम न केवल ऑटोमैटिक तरीके से काम करता है, बल्कि बिजली की बचत भी सुनिश्चित करता है।

20 वर्षों की मेहनत का नतीजा है यह इनोवेशन

Solis की शुरुआत 2005 में एक छोटे स्टार्टअप के रूप में हुई थी। लेकिन आज यह कंपनी दुनिया की प्रमुख इन्वर्टर ब्रांड्स में से एक बन चुकी है, जिसने अब तक 100GW से ज्यादा इन्वर्टर पूरी दुनिया में सप्लाई किए हैं। कंपनी का कहना है कि 20वां वर्ष सिर्फ जश्न मनाने का नहीं, बल्कि आने वाले भविष्य को और बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। इन दो नए प्रोडक्ट्स ने यह सिद्ध कर दिया है कि Solis आने वाले समय में भी सोलर इंडस्ट्री में इनोवेशन का नेतृत्व करता रहेगा।

यह भी पढ़े – 👉 Sinfin Solar AC: 1 घंटे में सिर्फ 0.5 यूनिट बिजली खर्च! सोलर से चलने वाला यह AC बना सबका फेवरेट

Leave a Comment