TATA का 4kw सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ लगाने का खर्चा जानें

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | September 7, 2025

अगर आप घर पर सोलर सिस्टम लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो टाटा पावर का 4 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। सामान्यत: इसकी बाजार कीमत लगभग ₹2,50,000 होती है। लेकिन खुशखबरी यह है कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत केंद्र सरकार इस पर ₹78,000 की सीधी सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा राज्य सरकारें भी अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। उदाहरण के लिए – उत्तर प्रदेश में ₹30,000, छत्तीसगढ़ में ₹25,000 और राजस्थान में ₹17,000 की राज्य स्तरीय सब्सिडी भी मिलती है। यानी कुल मिलाकर 4kW सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा सब्सिडी के बाद काफी हद तक कम होकर आम लोगों की पहुंच में आ जाता है।

Tata 4kw solar with huge subsidy

सब्सिडी के बाद 4kW सिस्टम की वास्तविक लागत

अगर सब्सिडी को जोड़कर देखा जाए, तो टाटा का 4 किलोवाट सोलर सिस्टम बेहद किफायती साबित होता है। मान लीजिए आपने यूपी में सोलर सिस्टम लगवाया, तो ₹2,50,000 की जगह आपको केवल लगभग ₹1,42,000 ही खर्च करने होंगे। वहीं छत्तीसगढ़ में यह खर्चा ₹1,47,000 और राजस्थान में लगभग ₹1,55,000 तक आ जाता है। इस तरह आप एक बार का निवेश करके आने वाले 20-25 साल तक मुफ्त बिजली का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, ऑन-ग्रिड सिस्टम में अगर आपकी खपत से ज्यादा बिजली बनती है तो वह ग्रिड में जाएगी और उसके लिए बिजली कंपनी आपको क्रेडिट देगी, जिससे आपका बिल शून्य हो सकता है।

4kW सोलर सिस्टम से क्या-क्या चल सकता है?

4 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक मिडियम साइज घर की लगभग पूरी बिजली की जरूरत को पूरा कर सकता है। इससे आप एक साथ 1.5 टन का एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, कूलर, पंखे और लाइटें आराम से चला सकते हैं। औसतन 4kW सिस्टम रोजाना 16 से 18 यूनिट बिजली पैदा करता है। यानी महीने में लगभग 500-550 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध होती है। आज के बिजली रेट्स के हिसाब से यह सालाना लगभग ₹40,000 से ₹50,000 तक की बचत कर सकता है। यही वजह है कि लोग तेजी से इस ओर शिफ्ट हो रहे हैं और पारंपरिक बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत कैसे लगवाएं 4kW सोलर सिस्टम?

अगर आप भी टाटा का 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको राष्ट्रीय पोर्टल फॉर सोलर रूफटॉप (https://pmsuryaghar.gov.in/) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपनी बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) से अप्रूवल लेना होगा। अप्रूवल मिलते ही आप डिस्कॉम द्वारा एंपैनल्ड वेंडर से टाटा का सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवा सकते हैं। इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद नेट-मीटरिंग की प्रक्रिया की जाएगी और इसके बाद आपकी सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

यह भी पढ़े – 👉 दुनिया का सबसे ताकतवर सोलर पैनल लॉन्च! JinkoSolar का Tiger Neo 3.0 देगा 670W पावर

Leave a Comment